ऋषिकेश : शहीद का बेटा भूपेंद्र बिष्ट फौजी बन कर पहुंचा घर, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल पहुंची बधाई देने

ऋषिकेश : गुमानीवाला निवासी 19 वर्षीय राइफलमैन भूपेंद्र बिष्ट को गढ़वाल रायफल में नियुक्त होने के बाद ट्रेनिंग पूरी कर घर पहुंचे तो लोग बधाई देने पहुंचे घर. राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल भी परिवार को बधाई देने घर पहुंची. इस दौरान उन्हूने भूपेंद्र बिष्ट को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी. परिवार को कहा हमें गर्व है एक शहीद का बेटा एक सैनिक के रूप में देश की सेवा के लिए तैयार है। यही हमारी देवभूमि खाशियत है. बिष्ट परिवार मूल रूप से देवाल चमोली गढ़वाल का रहने वाला है.
आपको बता दें, 2005 में भूपेंद्र के पिता शहीद राजेंद्र सिंह बिष्ट ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे, तब भूपेंद्र सिंह बिष्ट केवल 8 महीने के थे. बड़े हुए तो उनके मन में देश रक्षा का जज्बा था। फ़ौज में जाने का इरादा लिए हर दिन उन्हूने अपने आप को तैयार किया. आज छोटी सी उम्र में राइफल मैंन के रूप में गढ़वाल राइफल में ट्रेनिंग लेकर देश सेवा के लिए तैयार हैं. इस जज्बे को हम सलाम करते हैं।परिवार में माता लक्ष्मी बिष्ट और बहन करिश्मा बिष्ट हैं. इस दौरान नि. पार्षद विपिन पन्त समेत बिष्ट कर परिजन उपस्थित रहे.