ऋषिकेश : प्रकृति का कहर….बाल बाल बचा थाना लक्ष्मण झूला….देखिये तस्वीरें 

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : बुधवार की शाम लक्ष्मण झूला थाना के लिए खतरनाक साबित हुई. लेकिन गनीमत रही थाना  बच गया. लेकिन था यह खौफनाक. थाना के सामने काफी प्राचीन पेड़ था वह अचानक गिर गया थाना परिसर में.. गनीमत  रही पेड़  बिल्डिंग में नहीं  गिरा.  तूफ़ान विकट हालत में था. ऐसे में पेड़ पौधे, दीवारें कई जगह गिरी हैं. ऐसे में लक्ष्मण झूला थाना बस ये समझिये बच गया. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़,  शाम को तूफान आने के कारण लक्ष्मण झूला थाने में एक पेड़ गिरकर थाने परिसर में गिर गया था, फिलहाल एसएसआई थाना लक्ष्मण झूला के अनुसार कोई जनहानि की  सूचना नहीं है, एस डी आर एफ टीम ढाल वाला द्वारा अपने कटिंग उपकरणों द्वारा  पेड़ को  हटा दिया गया है,

ALSO READ:  ऋषिकेश : आचार्य नितीश खंडूरी को नमामि नर्मदा संघ का कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ उत्तराखंड  प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया

Related Articles

हिन्दी English