ऋषिकेश :वीरभद्र रोड पर हाई वोल्टेज ड्रामा, कार सवार युवक और बाइक सवार युवती भिड़े, युवती हुई बीच सडक बेहोश, विडियो वायरल

ऋषिकेश : रविवार को काफी गर्म दिन था. यह गर्मी सड़क पर भी दिखी. युवाओं के बीच. वीरभद्र तिराहे के पास एक काली रंग की कार सवार युवक और तीन बाइक में युवक और दो युवतियां आपस में भिड पड़े. पहले कार सवार युवक ने युवती जिस बाइक में सवार थी युवक के साथ उस पर आरोप लगाया कि उनकी कार में पीछे से टक्कर मारी बाइक ने.

.उसके बाद बाइक में सवार युवती और कार सवार युवक आपस में झगड़ने लग गए. एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने लगे. युवती पक्ष की तरफ से दो से तीन दुपहिया वाहनों पर युवक और अन्य युवती सवार थी. सभी इस दौरान कार सवार युवक से उलझाने लग गए. ..उसके बाद कार सवार युवक से युवती भिड़ गयी।मोबाइल और तस्वीर लेने को लेकर गुथम गुथा होने लग गए. युवती बार बार कह रही थी मेरे बन्दे का मोबाइल दे….इसी दौरान हाथापाई होने लग गयी. युवती इस बीच रोड पर बेहोश हो गयी. राह चलते भीड़ में से एक ब्यक्ति पानी की बोतल ले कर आया उसे पिलाने को कहा लेकिन युवक ने युवती को बाइक पर बीच में बैठाया और IDPL गोल चक्कर की तरफ फुर्र हो गए. इस बीच कार सवार युवक ने मौक़ा देखा और वहां से निकल गया. युवती को उसके साथ युवक और अन्य दो दुपहिया में सवार युवक और युवती बाइक में बैठा कर ले गए बेहोशी की ही हालत में. सभी वाहनों के नंबर ऋषिकेश के ही थे. इस बीच वहां पर राह चलते लोगों की भीड़ लग गयी. जिस तरीके से आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे. साथ ही निजी कमेंट भी करने से बाज नहीं आ रहा था कार सवार युवक. हालाँकि खबर लिखे जाने तक पुलिस तक मामला नहीं पहुंचा था लेकिन इस तरह से बीच सड़क पर हंगामा करना सही नहीं है. .ऐसा लग रहा था दोनों पक्ष पहले से एक दूसरे को जानते थे.