ऋषिकेश : रायवाला में ट्रक और छोटा हाथी टेम्पो की टक्कर में बालिका की मौत, चार घायल
ऋषिकेश : मोतीचूर फ्लाईओवर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने छोटा वाहन को टक्कर मार दी।टक्कर लगने से सात साल की बालिकी की मौत हो गयी, चार अन्य लोग घायल हो गए. छोटा हाथी टेम्पो में सवार थे सभी. सूचना पर पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. चालक के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज किया है। जबकि लोडर में सवार चार घायलों को हरिद्वार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली की मोतीचूर फ्लाईओवर के पास एक दुर्घटना हो गई है. एक ट्रक ने लोडर वाहन को टक्कर मारी. ट्रक की टक्कर लगने से लोडर में सवार गोगो (7) पुत्री नरेश निवासी सलेमपुर, महदूद थाना रानीपुर, जिला हरिद्वार की मौत हो गई. हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची मृत बालिका के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. जबकि घायलों सोनिया, अनुराधा, सुंदरी और एक अन्य को हरिद्वार के सरकारी अस्पताल में 108 एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया गया.
रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि ट्रक चालक फरीद अहमद निवासी हरिद्वार को घटना के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस जांच में जुट गयी है.