ऋषिकेश : गंगा आरती पांच दिन के लिए बंद, सांकेतिक होगी केवल, जी 20 कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर हुआ तय

ऋषिकेश : विश्व प्रसिद्द गंगा आरती त्रिवेणी घाट पर पांच दिन बंद रहेगी. आठ जून से बारह जून तक. लेकिन सांकेतिक तौर पर नाव घाट के पास होती रहेगी. लेकिन श्रद्धालु या आरती के लिए बुकिंग नहीं होगी. ऐसा इसलिए किया गया है जी २० की तैयारियां चल रही है. उसी के मद्देनजर छोटी जल धारा को रोक दिया है. यानी डायबर्ट कर दिया है. घाट का भी सौंदर्यकरण होना है. जून के महीने के अंतिम हफ्ते में जी २० की प्रतिनिधिमंडल आएगा आरती करने. ऐसे में आजकल जोरशोर से काम चल रहा है. त्रिवेणी घाट और घाट रोड व् अन्य जगहों पर.
गंगा सभा से जुड़े राम कृपाल गौतम ने बताया जी २० तैयारियां चल रही है उसी के मद्देनजर समय पर काम पूरा हो जाए और घाट का भी सौंदर्यकरण होना है. समय से काम हो और कोई रुकावट पैदा न हो इसलिए पांच दिन के लिए गंगा आरती बंद रहेगी. केवल सांकेतिक तौर पर आरती करेंगे थोड़ा आगे जाकर जहाँ पर गंगा नदी बह रही है. 12 जून एक बाद रूटीन आरती होती रहेगी.