मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता एम्स ऋषिकेश में भर्ती…मंत्री धन सिंह रावत पहुंचे मिलने

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता एम्स में भर्ती हुई हैं. शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मिलने पहुंचे. उन्हूने इस दौरान उनके स्वस्थ्य का हाल जाना. डॉक्टर्स की टीम के साथ विचार विमर्श किया. इससे पहले सावित्री देवी एम्स 15 मई  को एडमिट हुई थी एम्स में. गुरुवार शाम को फिर से उन्हें एम्स में भर्ती किया गया है. वे छठी मंजिल में निजी वार्ड में भर्ती हैं.  फिलहाल  डॉक्टर्स  की टीम उनकी जांच कर रहे हैं. आपको बता दें, योगी आदित्नानाथ का गाँव पंचूर है, जो ऋषिकेश से डेढ़ दो घंटे की  दूरी पर है लगभग 50 से 60 किलोमीटर की  दूरी पर. यह गाँव  यमकेश्वर ब्लाक के अन्दर पडता है. एम्स की तरफ से फिलहाल  अभी कोई हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं हुआ है.

Related Articles

हिन्दी English