ऋषिकेश : गट्टू घाट क्रीक रिसोर्ट के स्विमिंग पुल में 4 साल के बच्चे की डूबने से मौत, राजस्थान से आया था परिवार घूमने
ऋषिकेश : गट्टू घाट इलाके में क्रीक रिसोर्ट में राजस्थान से घूमने आये परिवार के बच्चे की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार स्विमिंग पुल में डूबने से मौत हुई है बच्चे की. लक्ष्मण झूला पुलिस के अनुसार, दिनांक 28.05.2024 को एम्स अस्पताल ऋषिकेश से थाना लक्ष्मणझूला को सूचना प्राप्त हुई की अदवय पुत्र प्रियांशु उम्र 4 वर्ष को दिनांक 27.05.2024 को मृत अवस्था में क्रीक रिजॉर्ट से अस्पताल में लाया गया है. सूचना पर जानकारी की गई तो दिनांक 26.05.2024 को प्रियांशु निवासी ग्राम रटवाई थाना रटवाई जिला झालावाड़ राजस्थान अपने परिवार के साथ घूमने ऋषिकेश आए थे. दिनांक 27.07.2024 को गट्टू घाट स्थित रिजॉर्ट क्रीक में रुके थे. रात्रि 20:30 बजे उनका बच्चा गुम हो गया. काफी तलाश के बाद बच्चा स्विमिंग पूल में बेहोशी की हालत में मिला. जिसको रेस्क्यू कर उपचार हेतु एम्स अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर द्वारा बच्चे को मृत्यु घोषित किया गया. जिसका पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा चुकी है. मामले में परिजनों की कोई तहरीर प्राप्त नहीं है. प्रकरण में जांच जारी है. सम्संबंधित मामले में सम्बंधित विभागों से भी आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्राचार किया जा चुका है.