आरोग्य भारती  के 12 प्रान्तों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया पूर्णानंद घाट पर महिला गंगा आरती में

ख़बर शेयर करें -
  • समाजों की निष्कपटता से मानवता स्वच्छ एवं स्वस्थ होगी -हरिओम शर्मा  ज्ञानी
ऋषिकेश : पूर्णानंद घाट, जानकीपुल में विश्व प्रसिद्ध प्रथम महिला गंगा आरती में आरोग्य भारती उत्तराखंड द्वारा आयोजित आध्यात्मिक स्वास्थ्य कार्यशाला में प्रतिभाग करने आये 12 प्रान्तों के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। आरती में आरोग्य भारती के अध्यक्ष डॉ राकेश पंडित, पूर्व प्रान्त प्रचारक एवं अखिल भारतीय संगठन सचिव डॉ अशोक कुमार वार्ष्णेय, प्रान्त अध्यक्ष डॉ विनोद मित्तल, प्रान्त संगठन सचिव डॉ विकास सूर्यवंशी, ऋषिकेश अध्यक्ष डॉ शशि कण्डवाल, प्रोफेसर संजय त्रिपाठी, प्रोफेसर बालकृष्ण पंवार, प्रोफेसर सुरेन्द्र पाल सिंह, इं विनोद जैन, जितेन्द्र सिंह फौजी, पुष्पेंद्र चौधरी सहित उत्तर भारत के 12 प्रान्तों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने मां गंगा की आरती में हिस्सा लेकर मां का आशीर्वाद लिया।
ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी ने कहा है आयुर्वेद जीवन जीने का एक तरीका है। चिकित्सीय तरीकों से स्वस्थ जीवन हमारे शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक और सामाजिक सद्भाव की ओर ले जाता है। आध्यात्मिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का विषय अत्यंत प्रासंगिक और उपयोगी है। स्वार्थ से ऊपर उठकर लोक-कल्याण की भावना से कार्य करना, आंतरिक आध्यात्मिकता की सामाजिक अभिव्यक्ति है। लोक-हित यानी परोपकार करना सबसे महत्वपूर्ण आध्यात्मिक मूल्यों में से एक है। विचार और कार्यों की व्यक्तिगत निष्कपटता से परिवार में पवित्रता रहेगी। पारिवारिक निष्कपटता से समाज स्वच्छ रहेगा। समाजों की निष्कपटता से मानवता स्वच्छ एवं स्वस्थ होगी। डॉ अशोक कुमार वार्ष्णेय ने सभी श्रद्धालुओं को स्वच्छ एवं स्वस्थ रहने का संकल्प भी दिलाया गया।ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी  को महिला गंगा आरती शुरुआत कराने के लिए धन्यवाद दिया।महिला गंगा आरती में मुख्य रूप से मुख्य रूप से गंगा आरती में ट्रस्ट की सदस्य डॉ. ज्योति शर्मा, एस्ट्रो वर्ल्ड संस्थापक ज्योतिषाचार्य आचार्य सोनिया राज, वरिष्ठ पत्रकार नीता राय पुष्पा शर्मा, आशा डंग, प्रमिला, गायत्री देवी आदि ने गंगा आरती की।

Related Articles

हिन्दी English