ग्राम पंचायत बडेडा, विकासखण्ड नरेन्द्रनगर के पुनर्गठन की सूचना का अनन्तिम प्रकाशन की विज्ञप्ति जारी
नरेन्द्र नगर : #जिलाधिकारी #मयूर #दीक्षित द्वारा #शासनादेश में निर्गत दिशा-निर्देशानुसार जनपद टिहरी #गढ़वाल में #ग्राम #बडेडा, #विकासखण्ड #नरेन्द्रनगर के पुनर्गठन हेतु प्राप्त प्रस्तावों पर आवश्यक परीक्षणोपरान्त ग्राम पंचायत के पुनर्गठन की सूचना का अनन्तिम प्रकाशन की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।पुनर्गठन प्रस्ताव पर दिनाक 13.12.2024 को आपत्तियां आमत्रित की जानी है। इन प्रस्ताव पर आपत्तियां जिलाधिकारी टिहरी गढवाल, मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी टिहरी गढ़वाल तथा खण्ड विकास अधिकारी, #विकासखण्ड नरेन्द्रनगर के कार्यालय में प्राप्त करवायी जा सकती हैं। आपत्तियों की सुनवाई दिनांक 16.12.2024 को जिलाधिकारी कार्यालय नई टिहरी में की जायेगी।