नेपालीफार्म (NH) पर 7 दिनों से रेड लाइट खराब, कोई देखने वाला नहीं !
ऋषिकेश : नेपाली फार्म तिराहे पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) बेसुध बैठा है।डग्गामार ट्रैवल बस जेब्रा लाइन से काफी आगे फ्लाईओवर के नीचे खड़ी होकर यात्रियों का इंतजार करती रहती है। जबकि जहां बस खड़ी रहती है ठीक उसके सामने पुलिस बूथ है। लेकिन शायद सबसो रहे हैं. सैकड़ों अधिकारी गुजरते हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं देता है. या जान बुझकर इग्नोर कर आगे निकल जाता है. वाहन यहं जहां तहां खड़े रहते हैं। रेड लाइट खराब होने के बावजूद नेपाली फार्म पुलिस बूथ पर मौजूद सिपाही धूप सकते रहते हैं। और ना ही वाहन जेब्रा लाइन का पालन करते हैं।सर्दी आ गयी है, धुंध बढ़ेगी…..क्या कोई दुर्घटना का इन्तजार है अब ?