यूपी : रामभद्राचार्य यूनिवर्सिटी कार्य परिषद सदस्य बनीं सुल्तानपुर की रीशा वर्मा.. जिलेवासियों सहित कई सामाजिक संस्थाओं ने जताई प्रशन्नता..

दूबेपुर क्षेत्र के अमेठा गांव में मानसिक दिव्यांग विद्यालय चलाती हैं रीशा वर्मा..

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से है जहाँ दुबेपुर के भाईं अमेठा गांव में मानसिक दिव्यांग विद्यालय चलाने वाली रीशा वर्मा को शासन ने चित्रकूट स्थित जगदगुरु राम भद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में कार्य परिषद सदस्य नामित किया है।आपको बता दें दिव्यांजन शाक्तिकरण अनुभाग के प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा द्वारा जारी प्रपत्र में स्पष्ट किया गया है कि स्वशासी विश्वविद्यालय की कार्य समिति में नियमानुसार तीन सामाजिक ख्याति प्राप्त व्यक्तिओं को सरकार नामित करती है,इसी अनुक्रम में ग्रेटर नोएडा के डॉ रमेश कुमार,चित्रकूट के रमेश मिश्रा और सुलतानपुर जिले की रीशा वर्मा को कार्य परिषद सदस्य नामित किया गया है।दरसल रीशा वर्मा भाईं गांव की पूर्व प्रधान व वर्तमान में राज्य महिला कल्याण समिति की सदस्य भी हैं,ये खुद भी दिव्यांग है और विद्यालय के साथ दिव्यांग खेलकूद का आयोजन भी करती हैं,उनके मनोनयन पर जिलेवासियों सहित अंकुरण फाउंडेशन,जन कल्याण संस्थान,धन धन गुरु लंगर सेवा समिति,भारत विकास परीषद आदि ने प्रसन्नता जताई है।

Related Articles

हिन्दी English