रायवाला : सेंट्रो कार से शराब का जखीरा बरामद, अभियुक्त फरमान मौके से फरार

ख़बर शेयर करें -
  • कोतवाली रायवाला पुलिस टीम द्वारा ऱायवाला थाना क्षेत्र में पंचायती चुनाव के दौरान सन्ट्रो कार में चण्डीगढ मार्का 96 बोतल ROYAL GENREL व 192 अध्धे IMPERIAL BLUE  अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद 
रायवाला/ऋषिकेश :  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 में नशा मुक्त उत्तराखण्ड व पंचायती चुनाव के दौरान जनपद देहरादून में चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में, पुलिस अधीक्षक देहात (प्रथम) व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश  के मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक  के निर्देशन में नशा तस्करो की तलाश में लगी कोतवाली रायवाला पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03.07.2025 को रात्रि में थाना क्षेत्रान्तर्गत खाण्डगांव पुलिया से आगे मोतीचूर में बैरियर लगाकर हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहनो की चैकिंग की जा रही थी ।  चैकिंग के दौरान एक सेन्ट्रो कार सं0 UA07M9061 के चालक द्वारा पुलिस को चैकिंग करता देख कार को वापस हरिद्वार की ओर मोडकर रांग साईड वापस भाग गया जिसका पीछा किया गया तो चालक कार को  जंगल सफारी वाले रास्ते मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे छोड कर जंगल में भाग गया । चालक को काफी तलाश किया गया परन्तु वह नही मिला । कार की तलाशी लेने पर कार में चण्डीगढ मार्का 96 बोतल ROYAL GENREL PREMIUM BLENDED WHISKY व 192 अध्धे IMPERIAL BLUE PREMIUM GRAIN WHISKY  कुल 192 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद हुई । कार के नम्बर की एम – परिवहन एप के माध्यम से जानकारी करने पर वाहन का पंजीकृत स्वामी फरमान पुत्र फुरकान नि0 रामपुर कलां पोस्ट रामपुरकलां सहसपुर देहरादून उत्तराखण्ड पाया गया । वाहन को अवैध शराब के साथ कब्जे लेकर कोतवाली रायवाला पर मु0अ0सं0 117/25 धारा 60(1)/72 आब0 अधि0 बनाम फरमान पंजीकृत किया गया । अभियुक्त की तलाश की जा रही है ।
नाम पता फरार अभियुक्तः
1.फरमान पुत्र फुरकान नि0 रामपुर कलां पोस्ट रामपुरकलां सहसपुर देहरादून उत्तराखण्ड ।
बरामदगी का विवरण-
==================
1.  8 गत्ते की पेटियो के अन्दर  96 बोतल ROYAL GENREL PREMIUM BLENDED WHISKY
2.  8 गत्ते की पेटियो के अन्दर  192 अध्धे IMPERIAL BLUE PREMIUM GRAIN WHISKY
3.  सेन्ट्रो कार सं0 UA07M9061
पुलिस टीम  (थाना रायवाला )
1.उ0नि0 कुशाल सिंह रावत
2.अपर उ0नि0 योगेन्द्र कुमार 4
3.हे0कानि0 222 चन्द्रपाल  
4.कानि0 1286 अमित सैनी

Related Articles

हिन्दी English