रेलवे के इंजिनियर एम्स से पत्नी को दिखा कर घर जा रहे थे, चाइनीज मांझे के चपेट में आये और मौत 

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार  : एक रेलवे के इंजिनियर चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए और जिंदगी से हाथ धो बैठे, यह दुखद घटना हरिद्वार जिले में हुई है. जानकारी के अनुसार,  चाइनीज मांझा के कारण एक और जान चली गई हरिद्वार में गुरुकुल के पास चाइनीस मांझा फांसने से बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गए उनकी पहचान सुलेख चंद निवासी बेगमपुर बहादराबाद के तौर पर हुई है। सुलेख चंद अपनी पत्नी अरुणा देवी को एम्स से दिखाकर लौट रहे थे। सुलेख चंद पंजाब में रेलवे में बतौर जेई कार्यरत थे। उन्हें घायल अवस्था में नगर निगम की टीम द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कनखल निवासी सौरभ वत्स ने बताया कि उनके सामने ही हादसा हुआ है। निगम इंस्पेक्टर श्रीकांत चौधरी ने अपने वाहन से अस्पताल पहुँचाया। सुलेखचंद की पत्नी अरुणा देवी ने बताया कि डोर में फंसकर उनकी बाइक दुर्घटना का शिकार हुई है। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं कनखल पुलिस का दावा है कि मृतक की बाइक डिवाइडर से टकराई और सर डिवाइडर से लगने के कारण उनकी चोट लगी जिसके कारण मौत हुई है।

ALSO READ:  केंद्रीय बजट पर बोले वित्त मंत्री डॉ प्रेमचन्द, उत्तराखंड के लिए भी इसमें महत्वपूर्ण योजनाएं हैं, विकास वाला बजट है  

Related Articles

हिन्दी English