यूपी : पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल,पैर में लगी गोली,राजकीय मेडिकल कालेज सुल्तानपुर में चल रहा इलाज..जानिए..
अपराधी पर हत्या, लूट, गैंगेस्टर जैसे कई आपराधिक मुकदमें हैं पंजीकृत : शिवम मिश्रा

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई और अपराधी के पैर में गोली लगने से उसको पुलिस द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, जहाँ घायल अपराधी का डॉक्टरों द्वारा पुलिस की निगरानी में इलाज किया जा रहा है,पकड़े गए बदमाश ने 24 घंटे पहले चौक क्षेत्र में एक व्यापारी पर रंगदारी न देने पर पिस्तौल तानी थी।
आपको बताते चलें बंधुआँकला थाना क्षेत्र के हसनपुर क्रासिंग के पास पुलिस ने बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शिवम मिश्रा की माने तो मुखबिर की सूचना पर बदमाश को हसनपुर क्रासिंग के पास पुलिस ने घेरा तो उसके द्वारा पुलिस पर फायर झोंका गया,बचाव में पुलिस ने फायरिंग की तो एक गोली उसके दाहिने पैर में लगी है,जिसका इलाज राजकीय मेडिकल कालेज सुल्तानपुर में चल रहा है,बदमाश की पहचान कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इरफान पुत्र मो नईम के रूप में हुई है अपराधी इरफान पर पहले भी हत्या,लूट व गैंगेस्टर समेत दर्जनों मुकदमें पंजीकृत है।