ऋषिकेश में पेट्रोल पंप पर कर्मी को धुना लात घूसों से, मौके से हुए फरार हुए हरियाणा के गुंडे…विडियो वायरल

ऋषिकेश : हरिद्वार रोड पर एक पेट्रोल पंप देर रात कुछ युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मी की पिटाई कर दी. उसके बाद मौके से फरार हो गए. वहां मौजूद लोगों के अनुसार भाषा से और गाडी नम्बर से हरियाणा के पर्यटक थे. चार -पांच युवकों ने लात घूसों से पेट्रोल पंप कर्मी को बुरी तरह धुन डाला. ऐसे में कई लोग देखते रहे घटना को. खुद पेट्रोल कर्मी स्टाफ टहलते हुए नजर आ रहे थे विडियो में। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है।
घटना का किसी ने विडियो भी बना डाला. अब सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हो रहा है. बतया जा रहा है 72 सीढ़ी के पास के पेट्रोल पंप की घटना है. जिस सफ़ेद रंग की ब्रीजा कार में सवार हो कर युवक पहुंचे हैं उसका नंबर टेम्पोरेरी है. उसमे से भी एक नंबर दिख भी नहीं रहा है. जो नंबर है T 23 HR 0789.. एक नंबर इसमें दिख नहीं रहा है. दूसरी कार वहां पर स्कोर्पियो है वह भी हरियाणा नंबर की है. जिसका नंबर है HR D5G 8804. ये कार भी वहां पर खड़ी दिख रही है. ऐसे में बताया जा रहा है सफ़ेद रंग की कार में आरोपी थे. क्योँ विवाद हुआ इसबात का खुलाशा नहीं हो पाया है. जैसा विडियो में युवक जो विडियो बना रहा वह कह रहा है. अब पुलिस क्या संज्ञान लेती है देखना होगा. लेकिन इस तरह से तीर्थ नगरी में गुंडई करना सही नहीं है इससे माहौल ख़राब होता है.