गुड गवर्नेंस में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी ने प्रदेश में रचा इतिहास, पाया पहला स्थान
नेशनल वाणी डेस्कMarch 24, 2025
ख़बर शेयर करें -
22 मार्च को देहरादून स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ कार्यक्रम
पौड़ी : उत्तराखंड में सुशासन और प्रशासनिक सुधारो को लेकर आयोजित गुड गवर्नेंस अवार्ड्स 2025 में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी ने राज्य में प्रथम उप विजेता स्थान प्राप्त किया। यह आयोजन 22 मार्च को देहरादून स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।जनपद में सुशासन और प्रशासिनक सुधारों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशन पर विभिन्न विभागों द्वारा गुड गवर्नेंस के तहत लोगों की शिकायतों का निस्तारण व उन्हें योजनाओं का लाभ सहित अन्य सुविधाएं दी गई। इसी कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश भर में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी द्वारा बेहतर कार्य किए गये। बाल विकास अधिकारी देवेंद्र थपलियाल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी द्वारा पूरे प्रदेश में बेहतर कार्य किया। जिसमें प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंरदम ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी को राज्य में प्रथम उप विजेता स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।