UKD नेता त्रिवेन्द्र सिंह पंवार की तेरहवीं में पार्टी कार्यकर्ताओं, रिश्तेदारों, परिजनों ने भावुक हो कर किया याद
- #उत्तराखंड #क्रांति #दल [UKD] के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक स्वर्गीय #त्रिवेंद्र #सिंह #पंवार की #तेरहवीं में पहुंचे परिजन, रिश्तेदार और पार्टी के लोग, दी सभी ने श्रधान्जली
- सभी उपस्थित लोगों ने #भावुक हो कर किया याद पंवार को, उनके परिजनों को बंधाया ढांढस
- २२ नवम्बर (रविवार) को #नटराज #फ्लाईओवर के पास #सड़क #दुर्घटना में हो गया था निधन
- राज्य और अपनी पार्टी #UKD के प्रति थे स्वर्गीय त्रिवेन्द्र सिंह पंवार समर्पित सिपाही
ऋषिकेश : उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक स्वर्गीय त्रिवेंद्र सिंह पंवार के पितृ प्रसाद में नटराज चौक के पास उनके निवास स्थान (होटल डायमंड) पर दल के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता सगे संबंधी रिश्तेदारों ने स्वर्गीय त्रिवेंद्र पंवार की तस्वीर पर #श्रद्धा #सुमन अर्पित किए और उनको #श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर दल के संरक्षक डॉक्टर शक्तिशैल कपरवाण ने स्वर्गीय पंवार का जीवन वृतांत विस्तार पूर्वक रखा और उनके कामों का उल्लेख किया. राज्य के लिए एक मजबूत स्तंभ के रूप में स्वर्गीय बडोनी के नेतृत्व में पृथक राज्य के लिए अभूतपूर्व मुख्य आंदोलनकारी रहे. लगातार उत्तराखंड के लिए लड़ते रहे. 24 अक्टूबर को तांडव रैली और दीनदयाल उपाध्याय पार्क में 48 घंटे का उपवास समान नागरिक संहिता के कुछ बिन्दुओं के विरोध में किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंकज व्यास केंद्रीय उपाध्यक्ष मोहन सिंह असवाल ,महानगर अध्यक्ष सौरव सेमवाल, के एस राणा, भगवान सिंह पंवार, शशि बंगवाल, बिपिन रावत, सुरेंद्र भंडारी, सोहन भट्ट, मुकेश पाठक, अनीता कोटियाल, वीरेन्द्र नौटियाल, सम्राट पंवार, युद्धवीर सिंह चौहान, मनोज पंवार, सनी भट्ट, नत्थी पंवार, पंचम पंवार यशपाल प्रमिला रावत, किरन रावत रामेश्वरी चौहान आदि उपस्थित रहे।