ऋषिकेश में पैरोलिम्पिक खिलाड़ी नीरजा गोयल ने दी, 2 व्हील चेयर चारधाम यात्रियों के लिए, नगर आयुक्त और SDM भी रहीं मौजूद


ऋषिकेश : शहर की निवासी और पैरा ओलिम्पिक खिलाड़ी नीरजा गोयल ने दो व्हील चेयर मुहैया करवाई हैं. चार धाम यात्रियों के लिए खास तौर पर विकलांग और बुजुर्ग यात्रियों के लिए. ट्रांजिट कैंप में उन्हूने नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी और SDM कुमकुम जोशी की मौजूदगी में व्हील चेयर अधिकारियों को सौंपी. नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष हैं नीरजा. नीरजा अक्सर समाज में विभिन्न वर्गों की मदद के लिए आगे आती रहीं हैं किसी न किसी रूप में. उनके द्वारा आईएसबीटी ऋषिकेश चारों धाम की यात्रा के लिए आए वृद्ध यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ऋषिकेश एसडीम ऋषिकेश नगर आयुक्त को दो व्हीलचेयर ट्रस्ट द्वारा सोप गई .है इस पूर्व भी यात्रियों के लिए ट्रस्ट द्वारा पानी की 8 पेटी बोतल एवं 6 जूस की पेटी उपलब्ध कराई गई थी इस मौके पर सभी प्रशासनिक एवं सम्मानित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे.