राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी, गुमानीवाला में अभिभावक-अध्यापक बैठक (PTM) का आयोजन

ख़बर शेयर करें -
  • इस दौरान विदालय में  395 अभिभावक उपस्थित रहे
  • संस्कृति और शिक्षा का प्रमुख मंदिर है राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी
ऋषिकेश : सोमवार को  राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी, गुमानीवाला में अभिभावक-अध्यापक बैठक (PTM) का आयोजन किया गया और Half Yearly Exam का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  अजय कौशिक  (MD ह्युंडई मोटर्स), विशिष्ट अतिथि  अरविंद राय  (जनरल मैनेजर ह्युंडई मोटर्स),  विजेंद्र मोहन  (पूर्व पार्षद मनसा देवी), हंसराम बेलवाल  (खंड संयोजक), हेमंत गुप्ता  (पर्यावरण विद् संरक्षक), संजय बूडाकोटी, राहुल त्रिपाठी, चंदन  एवं 395 अभिभावक उपस्थित रहे l PTM के कार्यक्रम में मुख्य बिंदु- अभिभावकों को विद्यालय के साथ समन्वयन बनाने का अनुरोध किया गया एवं शहर में बढ़ रहा नशा मुक्ति हेतु जागरूकता की पहल रखी गई साथ ही साथ मोबाइल फोन का प्रयोग सीमित मात्रा में ही करने का अनुरोध किया गया कार्यक्रम में त्रिध्रुवी छात्र-अभिभावक-  शिक्षक की बात भी कही गई विद्यालय निदेशक  राजेंद्र प्रसाद पांडे  द्वारा अभिभावकों को विद्यालय से जुड़े रहने हेतु आग्रह किया गया वही विद्यालय संस्थापक  दर्शनलाल  द्वारा कहा कि अभिभावक विद्यालय को अपना परिवार ही मान कर चले । विद्यालय के प्रधानाचार्य  द्वारा भी अभिभावकों का तहे दिल से स्वागत किया गया l इस कार्यक्रम की रूपरेखा एवं मंच संचालक  विक्रम वर्मा    पूजा  के द्वारा किया गया इसी दौरान समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

Related Articles

हिन्दी English