ऋषिकेश: चार दोस्त आए थे घूमने सिंगटाली के पास एक की गंगा नदी में नहाते समय डूबने से मौत, एसडीआरएफ ने किया शव बरामद
ऋषिकेश : चार दोस्त घूमने के लिए आए थे ऋषिकेश उनमें से एक की डूबने से मौत हो गई एसडीआरएफ ने किया शव बरामद।
आज दिनांक 28 मई 2023 को 112 की सूचना पर कि कौड़ियाला सिंगटाली के पास एक व्यक्ति डूबने की सूचना पर पुलिस टीम और एसडीआरएफ टीम मौके पर है। घटना क्षेत्र पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में पड़ता है। चार दोस्त जिनमें निशान सिंह रावत पुत्र होशियार सिंह रावत निवासी गमरी थाना ट्यूनी, शुभम नौटियाल पुत्र सुंदरलाल नौटियाल निवासी ग्राम मरोड़ थाना कैंपटी, अमन सिंह तोमर निवासी विकासनगर, यश रावत पुत्र गोविंद सिंह रावत निवासी आराकोट ट्यूनी घूमने के लिए आए थे। जिसमें निशान सिंह रावत उम्र 24 वर्ष नहाते वक्त नदी में डूब गया। जिसकी एस डी आर एफ डाइविंग टीम के डायवर मातबर सिंह ने अंधेरे में नदी 15 से 20 फीट गहराई में जाकर डूबे व्यक्ति को निकाल कर शव को टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को सुपर्द किया।।