राज्य स्थापना दिवस पर नगर निगम ऋषिकेश के स्वर्ण जयंती सभागार में गोष्ठी का हुआ आयोजन
ऋषिकेश : राज्य स्थापना दिवस की शुभ अवसर पर नगर निगम ऋषिकेश के स्वर्ण जयंती सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें अमित सिंह नेगी जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तथा NIVH में शिक्षण कार्य भी करते हैं ,को विशेष वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। अमित सिंह नेगी दुर्भाग्यवश किसी दुर्घटना मे अपनी दोनों आंखों की दृष्टि हो चुके हैं। वर्तमान में वे समाज के दृष्टिबाधित बच्चों के लिए विभिन्न रोजगार परक एवं उपयोगी कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा राज्य निर्माण में दिव्यांगजनों की सहभागिता एवं योगदान को भी साथ लेकर आगे बढ़ने की अपील की गई।इस दौरान AI यानी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस) महत्त्व और इसका कैसे प्रयोग किया जाए इस पर भी प्रकाश डाला गया. इस अवसर नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी ने कहा राज्य आन्दोलन के दौरान प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका थी, लोगों तक आन्दोलन की बात पहुँचाने के लिए पत्रकारों ने अहम भमिका निभाई. वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे. नगर आयुक्त ने सभी को राज्य स्थापना दिवस पर बधाई दी. इस दौरान सहायंक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत, सहायंक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, पर्यावरणविद विनोद जुगलान और अन्य नगर निगम के कर्मी मौजूद रहे.