दिल्ली : कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे पर राज्यसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा की कार्यवाही के इतिहास में कुर्सी के प्रति इतनी अवहेलना कभी नहीं हुई, जितनी आपने की…देखिये

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली: कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे पर राज्यसभा में प्रतिक्रिया देते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, “… आप हर बार कुर्सी को नीचा नहीं दिखा सकते। आप हर बार कुर्सी का अनादर नहीं कर सकते… आप अचानक खड़े हो जाते हैं और बिना यह समझे कि मैं क्या कह रहा हूं, कुछ भी बोल देते हैं। इस देश और संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा की कार्यवाही के इतिहास में कुर्सी के प्रति इतनी अवहेलना कभी नहीं हुई, जितनी आपने की… अब आपको आत्मचिंतन करने का समय आ गया है…” आपको बता दें राज्य सभा की कार्यवाही के दौरान उनके बगल में सोनिया गाँधी और प्रमोद तिवारी भी बैठे हुए थे.  दरअसल, खड्गे बोले मेरे को बनाने वाले यहाँ बैठे हैं, श्रीमती सोनिया गाँधी जी, (उनकी तरफ दोनों हाथों से इशारे करते हुए)  मुझे जनता ने बनाया है न आपने बनाया न सत्ता पक्ष की तरफ बोलते हुए कहा न इन्होने बनाया…उसके बाद चेयर से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उपरोक्त प्रतिक्रिया दी.

ALSO READ:  भारत की दिव्या देशमुख ने लन्दन में दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी होउ यिफान को हराया

विडियो देखिये CRTSY SANSAD TV & ANI

Related Articles

हिन्दी English