यू टूबर यश के बाद घायल युवक ऋषि कुशवाह ने भी दम तोड़ा एम्स में
3 बहनों का इकलौता भाई था ऋषि, परिवार का रो रो कर बुरा हाल
ऋषिकेश : सोमवार देर रात देहरादून रोड पर आशुतोष नगर तिराहे पर सडक दुर्घटना में घायल दूसरे युवक ऋषि कुशवाह (22) पुत्र दिनेश कुशवाह ने भी एम्स में मंगलवार शाम दम तोड़ दिया है।घटना के वक्त ऋषि बाइक के पीछे बैठा था। मंगलवार देर शाम वह भी जिंदगी से जंग हार गया। ऋषि तीन बहनों का इकलौता भाई था।वर्तमान में वह डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर रहा था देहरादून से। नेहरू ग्राम गली नम्बर 6 का निवासी था ऋषि। दो बहनों की शादी हों चुकी है। एक बहन की होनी बाकी हैं । निधन के बाद परिवार पर कहर टूट पड़ा है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ऋषि के दोस्त रितिक ने बताया ऋषि काफी मिलनसार था। हम साथ ही पढ़े हैं।देर रात मैं भी एम्स में ही था। उसकी हालत नाजुक चल रही थी।मोहल्ले में सब दुखी हैं।उसके इस तरह जाने से।
आपको बता दें, सोमवार शाम एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी थी. मृतक यू टूबर था. कार और बाइक भिडंत में २२ साल के युवक की जांन चली गयी. उसका साथ ऋषि कुशवाह पीछे बैठा हुआ था. उसको गंभीर हालत में पहले जीडी हॉस्पिटल फिर ऋषिकेश एम्स भेजा गया था।. उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही थी। मृतक यश प्रजापति गुमानीवाला का रहने वाला था. बताया जा रहा है, वह विडियो बनाता था और यू यूब में अपलोड करता था. दुर्घटना के वक्त बाइक काफी स्पीड बताई जा रही है. मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।