NIA में IG की बेटी की संदिग्ध हालत में मिली लाश यूनिवर्सिटी हॉस्टल के कमरे में

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

एक आईपीएस अधिकारी की 21 साल की बेटी की लाश उसके हॉस्टल के कमरे में मिली है. मामला लखनऊ के law यूनिवर्सिटी का है. पिटा NIA में IG के पद पर हैं दिल्ली में. बेटी अनिका कानून की पढ़ाई कर रही थी लखनऊ से. लखनऊ में लोहिया ला यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई कर रही थी अनिका रस्तोगी.  आईपीएस अधिकारी संतोष रस्तोगी की बेटी है अनिका. बताया जा रहा है, अनिका देर शाम डिनर करने के बाद सीधे अपने कमरे में सोने के लिए चली गयी थी. उसके बाद उसके साथी जब उससे मिलने गए तो उसने दरवाजा नहीं खोला. मैटर्न को सूचित किया गया. दरवाजे को तोड़ा गया तो अनिका फर्श पर बेहोश पड़ी हुई थी. उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. कमरे से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. कमरा  भी  प्रॉपर लॉक था. अनिका के पिता संतोष रस्तोगी (आईपीएस)  NIA में IG के पद दिल्ली में हैं. परिवार लखनऊ पहुँच चुका है. पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पायेगा. यूनिवर्सिटी प्रशासन भी पूरा सहयोग कर रहा है पुलिस के साथ.

Related Articles

हिन्दी English