नरेन्द्र नगर : सात दिवसीय श्री सिद्ध पीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले का गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया पुरस्कार वितरण के साथ समापन

नरेन्द्र नगर : सात दिवसीय श्री सिद्ध पीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले का गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया पुरस्कार वितरण के साथ समापन, लोक गायिका मंजू नौटियाल व अनिल बेसारी के गीतों पर खूब झूमें श्रोता.

14 जनवरी से 20 जनवरी तक चाका में आयोजित सात दिवसीय श्री सिद्ध पीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले का समापन गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने संयुक्त रुप से पुरस्कार वितरण के साथ किया। इस अवसर पर लोक गायिका मंजू नौटियाल, अनिल बेसारी व टीम द्वारा प्रस्तुत लोक गीतों पर पंडाल में बैठे श्रोता खूब झूमते हुए नजर आए। मंजू नौटियाल के मेरा कमर पीड़ा गीत गाते ही युवा ने भी कमर तोड़ डांस किया। इसके साथ ही दोनों लोक गायकों ने एक के बाद एक कई गीतों की प्रस्तुतियां दी। वहीं मेला समिति ने आज के मुख्य अतिथि गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। मेले का समापन दोनों अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले जैसे वॉलीबॉल, कबड्डी, कैरम प्रतियोगिता, विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही मेले में लगाए गए विभागीय स्टालों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर मेले का समापन किया। इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, नरेंद्रनगर प्रधान संगठन के अध्यक्ष धन सिंह सजवाण, पूर्व प्रधान संगठन के अध्यक्ष चतर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य मकान सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गिरीश बठंवाण, प्रधान अनिल कुमार, राजेंद्र सिंह सुरियाल, पूर्व प्रधान चंदन सिंह पायल, मुनेंद्र उनियाल दिनेश उनियाल के साथ ही क्वीली पालकोट क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य लोग मौजूद थे।