नायब तहसीलदार लाल नीली बत्ती लगाकर भौकाल काट रहे थे, पुलिस ने उतरवाई बत्ती, ऐसे काटा चालान, देखिये VIDEO

एक नायब तहसीलदार उत्तर प्रदेश के मिहींपुरवा, भौकाल मचाये हुए थे. नाम हैं अर्असलान रशीद . वे अपनी निजी कार में ही लाल नीली बत्ती फिट कर लिए. अँधेरी रात में कार दौडाए जा रहे थे टिम-टिमम करती हुई लाल नीली बत्ती. कार की छत पर… अब बाबा ने आदेश जारी किये हुए VIP कल्चर नहीं दिखनी चाहिए राज्य में. पुलिस ने शानदार काम किया. तुरंत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश की तामील हुई. लेकिन देखिये लोग कितना VIP कल्चर के शौक़ीन हैं. अधिकारी भी ऐसे काम कर रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री के आदेश हैं.
विडियो देखिये ——————————————————————————-
मामला बहराइच के नायब तहसीलदार अर्सलान जा रहे थे देर रात. बगल में एक महिला भी बैठी हुई हैं. विडियो में जैसा दिखाई दे रहा है. लाल नीली बत्ती जैसे सडक पर पुलिस ने देखि. तुरंत पुलिस जीप पीछे लगी. पुलिस अधिकारी ने पूछा आप कौन ? कार में बैठे शक्श ने कहा मैं नायाब तहसीलदार मिहींपुरवा….अर्सलान. अर्सलान नाम है. फिर उनको याद दिलाया गया मुख्यमंत्री जी के आदेश हैं VIP कल्चर …कैसे आप लगा रहे हैं. कुछ नहीं बोले. फिर बोले हाईकोर्पुट जा रहे थे. पुलिस अधिकारी बोले, पहले गाड़ी का चालान होगा. फिर लाल नीली बत्ती उत्तारी गयी. शानदार पुलिस का काम. मुख्यमंत्री के आदेशों की तुरंत तामीलदारी हुई. सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हो रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों /फैसलों की लोगों ने तारीफ की है. साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस की भी. जो शानदार तरीके से अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं.