मुनि की रेती : बिहार निवासी युवक शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती :   थाना मुनि की रेती क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा माचिस फैक्ट्री के निकट, मुनि की रेती से शिशुपाल पुत्र रामआसरे निवासी मानूचक सूर्यगढ़ जिला लखीसराय बिहार हाल पता पंचायती गौशाला 14 बीघा थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी उम्र 23 वर्ष के कब्जे से 68 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल व्हिस्की समय 14.45 बजे बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना मुनि की रेती पर मु0अ0सं0 130/24 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
नाम पता अभियुक्त का-
शिशुपाल पुत्र रामआसरे निवासी मानू चक, सूर्यगढ़, जिला लखीसराय बिहार– हाल पता पंचायती गौशाला 14 बीघा, थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी उम्र 23 वर्ष
पुलिस टीम-
1-SIकिशन देवरानी, चौकी प्रभारी कैलाशगेट, थाना मुनि की रेती।
2- HC 145 कुलदीप कुमार
3- HC 121 दलजीत सिंह.

Related Articles

हिन्दी English