मुनि की रेती पुलिस ने शीशे पर मजिस्ट्रेट लिखी हुई कार को किया सीज, यूपी से उत्तराखंड पहुँच गया था युवक इस हालत में
मुनि की रेती : पुलिस के कुछ दिन पहले भाजपा के पूर्व विधायक की कार सीज की थी. मुनि की रेती पुलिस की लोगों ने तारीफ की है जिस तरीके से एक्शन लेती है. पुलिस ने मंगलवार को एक मजिस्ट्रेट लिखी हुई कार को सीज कर दिया. कार बेटा चला रहा था और मजिस्ट्रेट उसमें नहीं थे. कार उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले निवासी की है. कार के शीशे पर मजिस्ट्रेट लिखा हुआ था. कार को बेटा चला रहा था. जिसका नाम सौरभ है. उसने बताया मेरे पिता मजिस्ट्रेट हैं उनका नाम अभिषेक हैं. सौरभ….गरवाल, आजमगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. जाम के दौरान मुनि की रेती पुलिस की दृष्टि पड़ी मजिस्ट्रेट लिखे हुए कार पर. जिसके आगे और पीछे दोनों तरफ शीशे पर मजिस्ट्रेट लिखा हुआ था. जबकि अन्दर कोई मजिस्ट्रेट नहीं बैठे हुए थे. पुलिस ने पूछताछ की तो युवक ने बताया यह कार उसके पिटा की है. वह उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड तक पहुँच गया इसी हालत में. चौकाने वाली बात है किसी पुलिस कर्मी नहीं रोकी कार. युवक दोस्त के साथ घूमने आया हुआ था उत्तराखंड. ऋषिकेश से रामझुला की तरफ जा रही थी कार. थाना प्रभारी मुनि की रेती रितेश शाह ने बताया जो भी नियम कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. यहाँ पर जाम लग जता है. पर्यटक सीजन है ऐसे में हमें सतर्क रहना पड़ता है. ताकि किसी को कोई समस्या न हो. यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कार को सीज कर दिया गया है.