मुनि की रेती : लन्दन निवासी NRI प्रग्नेश की तलाश में NDRF भी जुटी, भीम गौड़ा बैराज तक सर्च चला लेकिन…
मुनि की रेती : लन्दन निवासी प्रग्नेश की तलाश में अब NDRF भी आ गई है. SDRF, जल पुइल्स, स्थानीय पुलिस पहले से ही सर्च अभियान चलाये हुए थी गंगा नदी में. जब सफलता हाथ नहीं लगी तो NDRF को भी बुलाया गया है अब. आपको बता दें, दिनांक 20-05-2024 को प्रग्नेश ओंधिया (59) पुत्र स्वर्गीय नटवर लाल, जो लन्दन निवासी हैं वे स्वामी नारायाण घाट पर नहाते वक्त गंगा नदी में बह गए थे. उस समय उनकी पत्नी और पुत्र भी मौजूद थे. उसके बाद पुलिस और SDRF और जल पुलिस लगातार सर्च अभियान चलाये हुई है. लेकिन कुछ सुराग नहीं लग पाया था. अब NDRF भी इसमें शामिल हो गयी है सर्चिंग टीम में.सोमवार को भी गुमशुदा प्रग्नेश ओधिया को तलाश किए जाने हेतु त्रिवेणी घाट, आईडीपीएल बैराज, चीला बैराज एवं भीमगोडा बैराज पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व जल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा राफ्ट व बोट तथा रेस्क्यू उपकरणों के माध्यम से गुमशुदा को तलाश किया गया. लेकिन कोई सफलता प्राप्त नहीं हो पाई। गुमशुदा को तलाश किए जाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा.