मुनि की रेती : स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड द्वारा आयोजित यूनिफाइड वॉलीबॉल और फुटबॉल कोचिंग कैंप एवं  चैंपियनशिप का समापन, एथलीट और पार्टनर का राष्ट्रीय स्तर हेतु चयन

ख़बर शेयर करें -

मुनि की रेती : स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड द्वारा आयोजित यूनिफाइड वॉलीबॉल और फुटबॉल कोचिंग कैंप एवं  चैंपियनशिप का समापन हुआ जिसके मुख्य अतिथि दिनेश सेमवाल , विशिष्ट अतिथि प्रशांत भट्ट संयोजक माधव अग्रवाल मौजूद रहे ।

मुनि की रेती में चार दिवसीय कोचिंग कैंप और चैंपियनशिप एरिया डायरेक्टर डीबीपीएस रावत उपाध्यक्ष शशि राणा  स्पोर्ट्स डायरेक्टर जगदीश सिंह चौहान के नेतृत्व में किया गया. इस प्रतियोगिता में कुमाऊं मंडल से स्टार्ट इंस्टीट्यूट रूद्रपुर और रामनगर से एथलीट एवं पार्टनर ने प्रतिभाग किया,  जबकि गढ़वाल मंडल से ऋषिकेश और देहरादून से एथलीट और पार्टनर ने प्रतिभाग किया. यहां पर फुटबॉल और वॉलीबॉल की दोनों प्रतियोगिताएं आज संपन्न हुई. जिसमें एथलीट और पार्टनर का राष्ट्रीय स्तर हेतु चयन किया गया ।

ALSO READ:  श्यामपुर निवासी रीड की हड्डी का ऑपरेशन करा चुके ब्यक्ति की मदद को आगे आयी नीरजा भेंट की व्हीलचेयर

फुटबॉल प्रतियोगिता और प्रशिक्षण उपदेश उपाध्याय, जितेंद्र मल्ला और वॉलीबाल   जगदीश सिंह चौहान और विकास ने सम्पन्न कराया।इस कार्यक्रम में मौजूद राज्य समिति के अधिकारियों के अतिरिक्त  विकास नेगी, जितेंद्र, उपदेश, विजय लक्ष्मी, दुर्गेश,राजेंद्र सिंह बिष्ट धीरेंद्र असवाल,सत्येंद्र चौहान,वाहिद अहमद,विवेक सिंह, तनू, कविता,राजेश भट्ट,आर सी भट्ट आदि लोगों ने अपना अहम योगदान दिया।

ALSO READ:  शिवपुरी में गंगा नदी में डूबा ब्यक्ति, फरीदाबाद से आया था 5 लोगों का ग्रुप, SDRF का सर्च जारी

 

Related Articles

हिन्दी English