देहरादून: संगठन सृजन अभियान के तहत मोहित उनियाल को पुनः परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा #मोहित #उनियाल को पुनः #परवादून #कांग्रेस जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया । कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी पत्र में नियुक्ति की गई है।मोहित उनियाल पिछले करीब 3 साल से परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर कार्य कर रहे थे । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जिलाध्यक्षो की नियुक्ति के लिए संगठन सृजन अभियान चलाया गया जिसके तहत राष्ट्रीय समन्वयक को ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी ।समन्वयक बीएम संदीप द्वारा परवादून जिले के अंतर्गत समस्त ब्लॉक व नगर में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की गई ।उनियाल लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए उन्होंने सदैव पार्टी की विचारधारा और नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया है।
नियुक्ति पर प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें बधाई दी है और विश्वास व्यक्त किया है कि वे परवादून जिले में कांग्रेस संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे तथा जनता से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे।इस अवसर पर मोहित उनियाल ने प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा की पार्टी ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूँ। मैं संगठन को मज़बूत करने और कांग्रेस की नीतियों को घर-घर पहुँचाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।

Related Articles

हिन्दी English