यूपी : दिल्ली चाइल्ड वेलफ़ेयर ने जिस बच्ची को सुल्तानपुर भिजवाया..वो बच्ची घर से हो गयी ग़ायब..जानिए..

मामले में माँ की तहरीर पर कुड़वार थाने में दर्ज हुआ मुकदमा..

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ तकरीबन 10 दिन पूर्व जिस किशोरी को दिल्ली वेलफेयर बोर्ड ने सुल्तानपुर भिजवाया था वह फिर से गायब हो गई है,पुत्री के वियोग में तड़प रही मां की तहरीर पर कुड़वार थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।बताते चलें कि कुड़वार क्षेत्र अंतर्गत एक ग्यारह वर्ष की बच्ची मई माह के तीसरे हफ्ते में अचानक से गायब हो गई थी। सूचना पर पता चला कि वह दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर एक अंजान यात्री के सहयोग से रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया था ।तफ्तीश में दिल्ली पुलिस ने सुल्तानपुर स्थित कुड़वार उसके परिजनों को फोन लगाया और परिजनों को दिल्ली में बुलाकर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के जरिए मेडिकल कराने के बाद उसकी मां को सुपुर्द कर सुल्तानपुर भेजा।मामले में इधर बीच नए घटनाक्रम में वह एक बार फिर शनिवार को गायब हो गई।शक पड़ोस के एक रिश्तेदार पर गया है।बच्ची की माँ ने रुँधे गले से बताया कि 01जून को दोपहर लगभग 02.00 बजे से मेरी 11 वर्ष की बेटी घर से बाहर समान लेने बाजार गयी थी है। शाम तक घर पर वापस नही आयी तो काफी खोजबीन किया गया व नात रिश्तेदारों से पूछताछ की गयी लेकिन कही पता नही चल सका ।माँ की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है।आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने साजिशन घटना को अंजाम दिया है।

Related Articles

हिन्दी English