मेरठ : हस्तिनापुर से तमिल,तेलगु फिल्मों की अभिनेत्री अर्चना गौतम को दिया कांग्रेस ने टिकट, मिस बिकनी रह चुकीं हैं अर्चना गौतम
मेरठ : कांग्रेस पार्टी ने हस्तिनापुर से मिस बिकनी इंडिया रह चुकी अर्चना गौतम को टिकट दिया है. अर्चना गौतम हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुईं थीं। अर्चना ने मेरठ के IIMT से BJMC कोर्स किया है। अर्चना ने साल 2015 में बॉलीवुड में शुरुवात की थी.
वे बॉलीवुड के अलावा तमिल फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री हैं। तेलगू, तमिल फिल्में भी काम किया। एक फिल्म पिछले सप्ताह ही रिलीज हुई है। 26 साल की अर्चना गौतम अपनी ग्लैमरस इमेज के लिए मशहूर हैं। राजनीति में अचानक आने से पहले अर्चना ने कई फिल्मों में काम किया है। वे कई टीवी-प्रिंट विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने बोल्ड कॉमेडी फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में काम किया था जिसमें उन्होंने कई हॉट सीन भी दिए। इसके अलावा फिल्म हसीना पारकर, बारात कंपनी, जंक्शन वाराणसी में भी नजर आईं। हालाँकि ये पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस ने मेरठ से किसी अभिनेत्री को टिकट दिया है। इससे पहले कांग्रेस ने 2014 लोकसभा चुनाव में मेरठ से ही फिल्म अभिनेत्री नगमा को चुनावी मैदान में उतारा था। हालांकि नगमा चौथे स्थान पर रही थीं।
अर्चना गौतम का जन्म 1 सितंबर 1995 को हुआ था. बिकनी गर्ल के नाम से मशहूर अर्चना गौतम मूल रूप से यूपी के मेरठ की रहने वाली हैं. उन्हों ने IIMT से पत्रकारिता की पढाई की है. अर्चना गौतम फिलहाल 26 साल की हैं. मॉडलिंग और एक्टिंग करियर को पूरा करने के लिए अर्चना मुंबई में रहती हैं. वह साल 2014 में मिस यूपी रह चुकी हैं, वहीं साल 2018 में अर्चना गौतम ने मिस बिकिनी इंडिया 2018 का खिताब भी अपने नाम किया था. Pic Credit: Internet/Archana Gautam Insta