चुनाव के गर्भ में MDDA की JCB का चला पंजा, ऋषिकेश में 21 दुकानें ध्वस्त

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : अचानक  चुनाव के गर्भ में ऋषिकेश में 21 दुकानों में चल गयी JCB.  मामला   अवैध निर्माण का है. काश सभी अवैध निर्माणों में इसी तरह कार्रवाई होती तो शहर बदसूरती की तरफ नहीं बल्कि सुन्दरता की तरफ बढ़ रहा होता…खैर, कुछ करवाई हुई है शनिवार को. 21 दुकानों को ध्वस्त किया गया है.   हालाँकि,  निर्माणकर्ताओं को ना तो प्रशासन का डर है और ना ही MDDA का.  क्योंकि ऊंची पहुंच और पैसे का खेल लगातार अवैध निर्माण को बढ़ा रहा है. लगातार मीडिया के निशाने पर आने के बाद आज MDDA का बुडोजर/JCB का पंजा चला.  गंगानगर के गणेश विहार स्थित श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के स्टेडियम से सटी अवैध रूप से निर्मित 21 दुकानों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है.

ALSO READ:  मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने वार्ड 3 दुर्गा मंदिर क्षेत्र में किया जनसंपर्क, लोग बोले डैशिंग पर्सनालिटी

तहसील प्रशासन और भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) की टीम ने 21 दुकानों पर बुलडोजर चलाने के कार्रवाई शुरू कर दी। चलो कुछ तो कार्रवाई हुई.  गंगा कनारे कई बिल्डिंग बना दी गयी कोई कार्रवाई नहीं हुई.  शहर के अन्दर कई अवैध बिल्डिग बन रही हैं उन पर कुछ कार्रवाई नहीं हुई.  नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत  ने बताया कि भवन स्वामी द्वारा संबंधित निर्माण का नक्शा पास नहीं कराया गया था। पूर्व में इनको सभी कारवाही पूर्ण करने के लिए समय दिया गया था। समय अवधि समाप्त हो जाने के बाद शनिवार के रोज यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के स्टेडियम से सटी गंगा विहार स्थित 23 दुकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई गई है। मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया के नेतृत्व ऋषिकेश, रानी पोखरी और आसपास क्षेत्र का पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

Related Articles

हिन्दी English