मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने वार्ड 3 दुर्गा मंदिर क्षेत्र में किया जनसंपर्क, लोग बोले डैशिंग पर्सनालिटी


- ऋषिकेश नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस के अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने वार्ड संख्नया 3 दुर्गा मंदिर क्षेत्र में किया जनसंपर्क
- बुजुर्गों के साथ युवाओं में हो रहे हैं दीपक काफी लोकप्रिय, बोले मेयर तो बनता है

इस दौरान, उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।दीपक प्रताप जाटव ने अपने जनसंपर्क के दौरान कहा, “हमारी पार्टी हमेशा जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देती है। नगर निगम चुनाव के बाद हम आपके सभी मुद्दों पर ध्यान देंगे. ऋषिकेश के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. “उन्होंने वार्ड न. 03 की कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला के साथ मिलकर क्षेत्र में जनसंपर्क किया. लोगों से उनके विचार, समस्याएं सुनी. इस दौरान क्षेत्रवासियों ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यों की सराहना की और अपने विकास की उम्मीद जताई।दीपक प्रताप जाटव ने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में बेहतर सुविधाओं, बुनियादी ढांचे और स्वच्छता को बढ़ावा दिया जाएगा. साथ ही, उन्होंने जनता से यह अपील की कि वे इस चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें ताकि शहर का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके.