श्रीनगर में महापौर आरती भंडारी और ४० पार्षदों ने ली शपथ

Ad
ख़बर शेयर करें -
श्रीनगर:   नवनियुक्त महापौर आरती भंडारी व 40 पार्षदों ने शुक्रवार ने शपथ ली.  नए नगर निगम बोर्ड के गठन हुआ है. श्रीनगर शहर पूरे गढ़वाल का हर दृष्टि से केंद्र बिंदु है. ऋषिकेश से निकलने के बाद सबसे बड़ा स्टेशन श्रीनगर ही आता है. बद्रीनाथ केदारनाथ जाते हुए.   इसलिए श्रीनगर का विकास पूरे गढ़वाल के विकास का नई दिशा देता है. आरती भंडारी निर्दलीय उम्मीदवार थी जिन्हूने जीत हासिल की है.

Related Articles

हिन्दी English