मास्टर्स डीएफए इंडिया टीम बनी नेपाल के पोखरा में इंटरनेशनल फुटबाल चैंपियनशिप 40 प्लस में फेयर प्ले विजेता

देहरादून : मास्टर्स डीएफए इंडिया टीम बनी नेपाल के पोखरा मे इंटरनेशनल फुटबाल चैंपियनशिप 40 प्लस में फेयर प्ले विजेता। खेलो मास्टर्स डी एफ ए इंडिया फुटबाल टीम ने नेपाल के पोखरा मे आयोजित इंटरनेशनल 40 प्लस फुटबाल टूर्नामेंट मे बेहतरीन प्रदर्शन कर फेयर प्ले ट्रॉफी पर कब्जा किया है।
खेल के दौरान डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, मनीष शर्मा और हल्द्वानी के तेज तर्रार खिलाड़ी गोविन्द सिंह दसौनी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट आयोजक दल बहादुर गुरुंग ने पूरी टीम को माला पहनाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।उसके बाद नेपाल देश के चितवन में आयोजित 40 प्लस इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच मे नेपाल देश की प्रसिद्ध फुटबाल टीम जिसमें नेशनल और इंटरनेशनल खिलाडी खेल रहे चितवन वेटरन (नेपाल) टीम को 2-1 से हराया।
जिसमें मैच के 15 मिनट मे चितवन के तेज तरार खिलाडी आर्मी सर्विसेज धर्मेंद्र साही ने बेहतरीन गोल मारा। उसके बाद पलटवार करते हुए इंडिया टीम के फेमस फॉरवर्ड डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने बेहतरीन गोल मारा। 44 मिनट में जिसमें बेहतरीन पास सुनील शर्मा के द्वारा रावत को दिया गया। जिसको रावत ने बेहतरीन अपने मास्टर लेफ्ट फुट से शानदार गोल किया। हाफ समय तक स्कोर 1-1 रहा, हाफ टाइम के बाद सेकंड हाफ खेलो मास्टर्स डी एफ ए टीम ने शानदार खेल दिखाया और इंडिया टीम के खिलाडी मनमोहन सिंह नेगी ने 22 मीटर से जानदार और शानदार शॉट मारकर गोल 87वें मिनट में किया।इंडिया टीम के गोल कीपर सत्य प्रकाश जोशी ने बेहतरीन बचाव किए। इंडिया टीम के कप्तान अनीश शर्मा, उपकप्तान मनोज नेगी, मनीष शर्मा, धीरज थापा, विरेन्द्र रतूड़ी ने बेहतरीन खेल से दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया और खूब तालियां बटोरी।
खेलो मास्टर्स डी एफ ए इंडिया टीम को नेपाल देश चितवन फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार श्रेष्ठा और उपाध्यक्ष धर्मेंद्र साही, सचिव भरत ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। बेस्ट प्लेयर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत और बेस्ट गोलकीपर सत्य प्रकाश जोशी को मिला । इंडिया टीम के मनीष शर्मा के द्वारा नेपाल टीम चितवन टीम के कप्तान धर्मेंद्र साही को इंडिया टीम की जर्सी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
टीम के हेड कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, मैनेजर आर्मी कैप्टन धीरज थापा, टीम कप्तान, टेक्निकल एडवाइजर सुनील शर्मा ने टीम की दोनों उपलब्धि के लिए समस्त भारत देश के खेलो मास्टर्स डीएफए इंडिया टीम को बधाई और शुभकामनायें दी हैं।उन्होंने बताया 40 प्लस में जीतना और खेलना बड़ी उपलब्धि है। मास्टर्स खिलाड़ियों और अधिकारियों द्वारा भारत देश की टीम 13 फरवरी को ट्रेन से देहरादून 2.30 शाम के वक्त पहुंचेगी और भव्य स्वागत किया जायेगा।