मुनि की रेती: नीम बीच पर महाराष्ट्र का युवक गंगा नदी में गिरा, आपदा राहत दल के जवानों ने किया रेस्कू


मुनि की रेती: बुधवार को #नीम #बीच पर #महाराष्ट्र का युवक गंगा नदी में गिर गया. वहां तैनात #आपदा #राहत #दल के जवानों ने किया रेस्कू. नाम है प्रशांत बिश्नई पुत्र लालचंद बिश्नई, उम्र 27, #पारडी #नागपुर महाराष्ट्र नागपुर महाराष्ट्र .वहां आस पास लोगों ने शोर कर आपदा राहत दल के जवानों को सूचित किया. ASI उत्तम सिंह भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया, तुरंत वहां पर तैनात हेड कांस्टेबल अनिल पाल आपदा राहत दल 40 वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वारा युवक को सकुशल रेस्क्यू किया गया. घटनास्थल नीम बीच तपोवन है, इस जगह पर कई घटनाएँ हो चुकी हैं. कुछ दिन पहले एक केरल का युवक भी डूब गया था अभी तक मिसिंग है वह. इस रेस्कू में हेड कांस्टेबल अनिल पाल एवं हेड कांस्टेबल नवीन उनियाल रहे मौजूद.