मधुवन आश्रम आया सहयोग को आगे 55 बच्चों के लिए, राजकीय इंटर कॉलेज मत्तयाली में…जानें

Ad
ख़बर शेयर करें -

टिहरी : मधुवन आश्रम  एक बार फिर मदद और सहयोग के लिए आगे आया है. इस बार टिहरी जिले में यह पुण्य काम हुआ है.  ऋषिकेश कैलाश गेट स्थित  मधुबन आश्रम द्वारा बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज मत्तयाली टिहरी गढ़वाल में 55 बच्चों को स्कूल की स्टेशनरी कॉपी जूते जुराबे बैग इत्यादि वितरित किए गए. स्कूल के लिए दरी डस्टबिन वितरित किए गए और सबको भोजन प्रसाद भी कराया गया. इस अवसर पर मधुबन आश्रम अध्यक्ष  परमानंद दास  महाराज ने कहा आप प्रभु की कृपा से सेवा करते रहिये आम जन की आपको फल प्राप्त अवश्य प्राप्त होगा. निश्वार्थ भाव से सेवा करना ही परम सेवा है. इस दौरान,  भक्त पवन, भक्त अतुल, भक्त ब्रह्मानंद, भक्त प्रताप एवं स्कूल के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक गण मौजूद थे.

ALSO READ:  ऋषिकेश :  जिलाधिकारी पौड़ी  ने बजरंग सेतु  पुल (लक्ष्मण झूला) निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, समयबद्ध पूर्णता के दिए निर्देश

Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English