ऋषिकेश : राज्यपाल लेफ्टिनेंट (सेवानिवृत) जनरल गुरमीत सिंह ने एम्स पहुँच कर टनल से रेस्कू किये गए श्रमिकों का जाना हाल

ऋषिकेश : राज्यपाल लेफ्टिनेनेट (सेवानिवृत) जनरल गुरमीत सिंह द्वारा आज उत्तरकाशी टनल से रेसक्यू किये गए श्रमिकों से मुलाकात कर उनकी स्वास्थ्य स्तिथि की जानकारी ली गई और हाल चाल पूछा गया। साथ मे हैं एम्स की डीन प्रोफेसर जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर आर बी कालिया, डॉक्टर शैलेन्द्र हांडू, डॉक्टर रविकांत औऱ प्रभारी डीडीए प्रोफेसर रजनीश अरोड़ा मौजूद रहे।आपको बता दें, राज्यवार भर्ती पेशेंट्स श्रमिकों की संख्या इस प्रकार है. उत्तराखंड से 2, यूपी 8, झारखंड 15, उड़ीसा 5 , पश्चिम बंगाल 3, बिहार 5, आसाम 2 व हिमाचल से 1 पेशेंट । बुधवार को चिंहुक हेलीकाप्टर से उत्तरकाशी से एयर शिफ्ट किया गया था सभी श्रमिकों को ऋषिकेश एम्स.