मुनि की रेती : गाय फंसी पतली गली में १४ घंटे के बाद SDRF, पालिका टीम के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू


मुनि की रेती : क्षेत्र में एक पतली गली गाय फंस गयी. जिस वजह से वह निकल नहीं पा रही थी. सामजिक कार्यरत अजय रमोला के मुताबिक़, काफी कोशिश की गयी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. १४ घंटे हो गए थे फंसे हुए गाय को. फिर SDRF और नगर पालिका टीम को सूचित किया गया. उसके बाद सभी के सहयोग से सफल रेस्क्यू किया गया. रमोला के मुताबिक़, “हमारे वार्ड क्षेत्र में कुछ समय पहले गो माता एक पतली गली में फस गई थी जो कि निकलने मै असमर्थ थी काफ़ी प्रयासों के बाद भी गौमाता को पतली गली से निकालने में असमर्थ रहे अंत में एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया और लगभग 14 घंटे बाद गौमाता को बाहर निकालने में कामयाबी मिली.काफी प्रयासों के बाद भी जिनकी गौ माता थी कोई भी लेने नहीं आया और वह गौ माता काफी बीमार हो गई थी जिसको आज नगर पालिका के टीम के साथ मिलकर गौशाला में भेजकर डॉक्टरों की निगरानी में भेजा गया।मैं समस्त क्षेत्र की जनता से अनुरोध करता हूं की जो कोई भी गौ माता का पालन पोषण करता है कृपया करके उनको इस तरीके से आवारा ना छोड़े गाय हमारी माता होती है जिस तरीके से हम अपनी मां की सेवा करते हैं उसी तरीके से गौ माता भी सेवा करें।।”