IDPL टाउनशिप में उजाला करने में मदद को आगे आया लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन…कुछ इस तरह जानिए

ऋषिकेश : IDPL टाउनशिप में मुख्य मार्गों पर अन्धेरा रहता है ऐसे में दुर्घटनाएं और अपराध की संभावना बनी रहती है. ऐसे में लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन आगे आया मदद को. क्लब द्वारा IDPL में शाम को मुख्य मार्ग पर अंधेरे से हो रही दुर्घटनाओं की बचाने के लिए डिपेंडेंट वेलफेयर सोसाइटी को 10 सोलर स्ट्रीट लाइट प्रदान की गई हैं. आपको बता दें अक्सर किसी न किसी माध्य्रम से कैसे न कैसे जरुरतमंदों की मदद के लिए सामने खडा दिखाई देता है शहर का यह क्लब. जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है.
क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष विकास ग्रोवर ने बताया कि गत दिनों IDPL डिपेंडेंट वेलफेयर सोसाइटी ने क्लब से संपर्क कर बताया कि IDPL से संबंधित वाद उच्च न्यायालय नैनीताल में लंबित है जिससे घरों में तों बिजली है किन्तु मार्गों पर रात में अंधेरा रहता है जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही है , सड़क पर रहना वाला गौवंश भी चोटिल हो रहा है , इस पर क्लब द्वारा सोसाइटी को 10 सोलर स्ट्रीट लाइट प्रदान की गई है जिससे दुर्घटनाओं की रोकथाम हो सके।इस मौके पर ललित मोहन मिश्र ने कहा कि वाद का निर्णय होने तक सरकार को मानवीय आधार पर बिजली पानी ,आदि की व्यवस्था करनी चाहियॆ। इस अवसर पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र ,अध्यक्ष विकास ग्रोवर, सोसाइटी के अध्यक्ष वायुराज , अजय वर्मा ,पंकज सेमलटी सचिव विनोद बिष्ट , कोषाध्यक्ष विनीत चावला , महेश किंगर , जगदीश पनेसर, दिनेश अरोरा , कपिल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।