लायंस क्लब ऋषिकेश द्वारा प्राथमिक विद्यालय संख्या 8 में मनीराम मार्ग में स्कूल में 155 छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किये
- लायंस क्लब ऋषिकेश फिर आया मदद को आगे
- क्लब ने इस बार नौ निहालों का लिया हाल, ठण्ड से बचाने के लिए 155 छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किये गए
ऋषिकेश :लायंस क्लब ऋषिकेश द्वारा प्राथमिक विद्यालय संख्या ८ में मनीराम मार्ग में स्कूल में 155 छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किये गए. रविवार को हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लायंस के डिस्ट्रिक 321-C1 के गवर्नर MIF अशोक कुमार मित्तल , इंटरनेशनल डाईरेक्टर PMIF विनय मित्तल तथा VDG द्वितीय MIF आदित्य गुप्ता रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि लायंस इंटरनेशनल की स्थापना ही सेवा कार्यों के लिये हुई है। ऋषिकेश डिवाइन इसे बखूबी कर रहा है। लायंस का एक बहुत बड़ा आंखों का अस्पताल गाजियाबाद में स्थित है जहाँ प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में लोग लाभ उठाते है। लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के संस्थापक ललित मोहन मिश्र व क्लब अध्यक्ष विनोद बिष्ट ने कहा कि प्रतिवर्ष अलग अलग विद्यालयों में गरीब छात्रों को गर्म वस्त्र देता है. आज इस विद्यालय में यह सेवा दी गई है। इससे पूर्व शिवाजी नगर में भी विद्यालय को बहुत से सेवा कार्य किये गये है। बताया कि आगामी 25 दिसंबर से त्रिवेणी घाट पर प्रतिदिन चाय/नाश्ता सेवा आरंभ कर रहा है। इस अवसर पर क्लब कोषाध्यक्ष शिवम अग्रवाल , कपिल गुप्ता, रजत भोला, जगदीश पनेसर, कुमार गौतम, विकास ग्रोवर, विशाल संगर,अमित सूरी जूनियर आदि उपस्थित रहे।