कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर 1 सप्ताह पूर्व चोरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली की घटना का खुलासा किया

₹268000 नगद, चोरी किया ट्रैक्टर ट्रॉली, एक बुलेट मोटरसाइकिल एवं अवैध असलाह बरामद

ख़बर शेयर करें -

सहारनपुर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर 1 सप्ताह पूर्व चोरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली की घटना का खुलासा किया है, जबकि पकड़े गए बदमाशों के दो साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से ₹268000 नगद, एक ट्रैक्टर ट्राली, एक बुलेट मोटरसाइकिल एवं अवैध असलाह बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों का चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि मंगलवार को देर रात्रि उप निरीक्षक सतीश कुमार, हरिओम सिंह, कांस्टेबल कपिल राठी, अंकित तोमर, प्रीतम सिंह, बादाम सिंह एवं प्रमोद कुमार के साथ गंदेवड़ मार्ग पर निर्माणाधीन पुल के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल पर आ रहे लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल भगा ली। जिनका पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिसकर्मियों पर फायर झोंक दिया जिस पर पुलिसकर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए बदमाशों को घेर लिया तथा 4 बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली जबकि उनके दो साथी लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की तलाशी ली तो उनके पास से ₹268000 नगद, एक देसी तमंचा मय जिंदा कारतूस व एक खोखा, दो अवैध चाकू तथा एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किए है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर 1 सप्ताह पूर्व चोरी की गई ट्रैक्टर ट्राली भी बरामद हुई है। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम क्रमशः इरशाद पुत्र अली हसन रवि पुत्र शोलाल कुलदीप पुत्र रामनिवास एवं परविंदर उर्फ सन्नी पुत्र पवन राणा बताया पुलिस ने पकड़े गए चारों बदमाशों का संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया हैं।

ALSO READ:  पिथौरागढ़ : नाबालिग का शारीरिक शोषण कर गर्भवती करने वाले बिहार निवासी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने 1 सप्ताह पूर्व शाकुंभरी रोड पर स्थित आरा मशीन के सामने से एक ट्रैक्टर ट्राली चोरी कर लिया था जिसकी रिपोर्ट थाना जनकपुरी अंतर्गत ग्राम छजपुरा निवासी पीड़ित सन्नवर पुत्र इसरार ने बेहट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस को बदमाशों की तलाश थी उन्होंने बताया कि फरार हुए दोनों बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

हिन्दी English