बोर्ड बैठक में पहली बार उपस्थित हुए सपा सांसद राम भुआल निषाद
(दीपांकुश चित्रांश ) खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ नगर पालिका सभाकक्ष में बोर्ड की विशेष संकल्प बजट बैठक पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई,जिसमें प्रथम बार उपस्थित पदेन सदस्य सांसद राम भुआल निषाद एवं सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह का स्वागत किया गया। तदोपरान्त नगर पालिका के वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रस्तावित आय-व्यय (97.97 करोड़ रू0 आय व 95.80 करोड़ रू0 व्यय) बजट एजेण्डा बोर्ड द्वारा ध्वनि मत से किया गया,साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं में शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए माॅगे जाने वाले प्रस्तावों को भी बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया। चर्चा के दौरान सभासद संजय कप्तान, प्रवीण मिश्र,दीप सिंह,मो0 जाहिद,रमेश सिंह,अफजल अंसारी सहित कतिपय सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव पालिकाहित एवं जनहित में प्रस्तुत किया। नगर पालिका अध्यक्ष ने बोर्ड को धन्यवाद देते हुए कहा कि बजट प्रस्तुत किया जाना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है।जिसके अन्तर्गत प्राप्त आय के सापेक्ष नगर के विकास बिजली,पानी, सफाई,सड़क,पार्क,पोखर तालाब,पार्किंग,नाले,नाली आदि कार्य कराये जायेंगे,जिससे नगर का विकास एवं पालिका की आमदनी को भी बढ़ाया जायेगा। बैठक में उपस्थित सांसद राम भुआल निषाद एवं सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए शहर के विकास के लिए अपने स्तर से बोर्ड को पूरा सहयोग करने की मंशा प्रकट की। अन्त में दिनांक 24 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में देश विभिन्न राज्यों के पर्यटकों के साथ पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा की गयी निशृंस हत्या के विरोध में निन्दा की गयी एवं रोष प्रकट किया गया तथा मारे गये सभी पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए 02 मिनट का मौन रखा गया। बैठक में सभी 25 वार्डों के सभासद सहित पालिका के अधिशासी अधिकारी एवं समस्त विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।