“खबर काम की” अखबार ने मनाई ऋषिकेश में पहली वर्षगाँठ
- पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता शिव चन्द्र राय का है अखबार “खबर काम की”
- एक वर्ष पूरा होने पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया ऋषिकेश में, डिजिटल प्लेटफार्म की भी की शुरुवात
- प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक और पोर्टल मीडिया से जुड़े कई पत्रकारों ने की शिरकत
- मंत्री डा प्रेम चंद अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस करण माहरा और निवृतमान महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं रहीं मौजूद
ऋषिकेश : [मनोज रौतेला] मंगलवार को राष्ट्रीय साप्ताहिक अखबार “खबर काम की” ने मनाई ऋषिकेश में पहली वर्षगाँठ. देहरादून रोड पर सनराइज वेडिंग पॉइंट भव्य आयोजन किया हुआ था. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डा प्रेमचंद अग्रवाल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, निवृतमान महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं समेत कई जन प्रतिनिधि और कई पत्रकार मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता बरिष्ठ पत्रकार मनोहर काला ने की. इस अवसर पर डिजिटल प्लेटफार्म का भी शुभारम्भ किया गया. इस अवसर पर बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा, आज के समय में पत्रकारिता करना चुनौती भरा काम हो गया है. अगर खबर लिखते हैं,भेजते हैं तो ऊपर जो बैठे हुए हैं वे कट मार देते हैं. उन्हने स्मरण करते हुए पत्रकारों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला. ख़ास तौर पर तब जब राज्य आन्दोलन का दौर था. इस अवसर पर खबर काम की के संपादक शिव चन्द्र राय को उन्हूने बधाई दी. कैबिनेट मंत्री डा प्रेमचंद अग्रवाल ने एक वर्ष पूरा होने पर बधाई और शुभकामनायें देते हुए कहा आने वाले समय में समाज का सच में आइना बनकर सामने आएगा यह अखबार. ऐसा उम्मीद करता हूँ. निवृतमान महापौर अनिता ममगाईं ने खबर काम की साप्ताहिक अख़बार की प्रथम वर्षगांठ पर अख़बार के सम्पादक शिव चन्द्र राय एवं उनकी समस्त टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की. मौजूद लोगों में शहर के कई गणमान्य ब्यक्ति और इलेक्ट्रोनिक, प्रिंट, पोर्टल, डिजिटल के कई पत्रकार मौजूद रहे.
=
=