श्री स्वामी भूमानन्द सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के 19वें वार्षिक महोत्सव में शामिल हुए केरल राज्यपाल और वन मंत्री सुबोध उनियाल
हरिद्वार : शनिवार को वन मंत्री सुबोध उनियाल हरिद्वार में राज्यपाल केरल आरिफ मोहम्मद खान के साथ शंकरं शंकराचार्य,अनन्तश्री विभूषित,स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज के 70वें अवतरण दिवस एवं श्री स्वामी भूमानन्द सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के 19वें वार्षिक महोत्सव में सम्मिलित हुआ।इस अवसर पर दिल्ली से लोक सभा सांसद व् प्रसिद्द भोजपुरी लोक गायक मनोज तिवारी जी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा स्वामी महाराज जी का सपना था वह पूरा हो रहा है, गरीब लोगों को उपचार कराने में काफ़ी मदद मिलेगी हॉस्पिटल से. उम्मीद है आने वाले समय में हॉस्पिटल और तरक्की करेगा. स्वाम महाराज जी का आशीर्वाद हमेशा रहेगा.