गजब हाल है…पेरिस ओलिम्पिक खेलों में महिला बॉक्सर की फाइट करवा दी पुरुष बॉक्सर से, दुनिया भर में विरोध…Video देखिये

- पेरिस ओलंपिक में नया विवाद,इटली की महिला बॉक्सर के साथ पुरुष बॉक्सर लड़ा, हर कोई हैरान
- इटली की प्रधानमंत्री ने कहा विश्व के नेता इसके विरोध में आगे आयें
An absolute travesty at the Olympics.
Angela Carini is forced to box against a biological male. She quits after just 45 seconds, and cries hysterically as her opponent is declared the winner.
Don’t look away. This is wokeness. pic.twitter.com/wOkVRs88t5
— End Wokeness (@EndWokeness) August 1, 2024
नई दिल्ली: अजीबोगरीब स्थिति है… ओलिम्पिक जैसे बड़े खेल महाकुम्भ में यह हो रहा है. पेरिस में ओलिम्पिक खेलों के दौरान, एक पुरुष बॉक्सर को महिला बॉक्सर से लड़ने के लिए मजबूर किया गया… पेरिस ओलंपिक का अब तक का सबसे बड़ा विवाद देखने को मिला है. गुरुवार को पेरिस ओलंपिक 2024 के बॉक्सिंग मैच में बड़ा विवाद तब हुआ जब एक महिला बॉक्सर महज 46 सेकंड के बाद रोते हुए मैच छोड़कर चली गई. इटली की एंजेला कैरिनी न सिर्फ रोते हुए मैच छोड़कर चली गईं, बल्कि उन्होंने विरोधी बॉक्सर से हाथ मिलाने से भी इनकार कर दिया. इसके साथ ही पेरिस खेलों में ‘जेंडर टेस्ट’ विवाद खड़ा हो गया. यह पूरा मामला अल्जीरियाई बॉक्सर इमान खलीफे से जुड़ा है, जो पिछले साल जेंडर टेस्ट में फेल हो गई थीं. इटली की प्रधानमंत्री ने अपील की है विश्व के नेता इसके खिलाफ आगे आयें. यह सही नहीं है यह खतरनाक है.
इमान खलीफ शौकिया मुक्केबाज हैं. पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में उन्हें स्वर्ण पदक के मैच से ठीक पहले ‘अयोग्य’ घोषित कर दिया गया था. जांच में दावा किया गया था कि उनका टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ा हुआ था. अब इमान खलीफ के खिलाफ ओलंपिक से एंजेला के हटने के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर एक महिला के खिलाफ रिंग में एक ‘पुरुष’ को क्यों उतारा गया. गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में अल्जीरिया की इमान खलीफे और इटली की एंजेला कैरिनी के बीच मुकाबला हुआ. 66 किलोग्राम वर्ग का यह मुकाबला एक मिनट भी नहीं चला, लेकिन पूरी दुनिया में चर्चा का विषय जरूर बन गया. एंजेला कैरिनी ने 46 सेकंड की बॉक्सिंग के बाद मैच से नाम वापस ले लिया. इसके साथ ही इमान खलीफ को विजेता घोषित कर दिया गया और वह पेरिस ओलंपिक के अगले दौर में पहुंच गईं. इमान खलीफ 2023 विश्व चैंपियनशिप में ‘जेंडर टेस्ट’ में फेल हो गई थीं. इसके बाद उन्हें ‘अयोग्य’ घोषित कर दिया गया था. अब पेरिस ओलंपिक में इमान खलीफ की मौजूदगी और मैच ने खेल जगत में एक नए विवाद को जन्म दे दिया है.
एंजेला कैरिनी और इमान खलीफ के बीच एक मिनट भी मुक्काबाजी नहीं हुई थी कि इतालवी मुक्केबाज ने मैच छोड़ दिया. एंजेला कैरिनी और इमान खलीफ के बीच एक मिनट भी मुक्काबाजी नहीं हुई थी कि इतालवी मुक्केबाज ने मैच छोड़ दिया. इस दौरान कैरिनी का ‘हेडगियर’ भी दो बार उतर गया, जिसके बाद उन्होंने मैच से हटने का फैसला किया. इसके बाद एंजेला कैरिनी ने खलीफ से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और बाहर जाने से पहले रिंग में ही रो पड़ीं. इतालवी प्रधानमंत्री मेलोनी ने #Paris2024 में हो रहे जागरूकता अभियान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पुरुषों द्वारा खुद को महिला के रूप में पहचाने जाने को महिलाओं के खिलाफ लड़ने की अनुमति दिए जाने की आलोचना की।इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, अधिक से अधिक विश्व नेताओं को इस महामारी के खिलाफ बोलना चाहिए।