IPS अंकित मित्तल सस्पेंड, पत्नी की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

लखनऊ : आईपीएस अधिकारी अंकित मित्तल को उत्तर प्रदेश शासन ने सस्पेंड कर दिया है. पत्नी की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई. पत्नी से बदसलूकी के आरोपी पाए जाने पर हुई कार्रवाई. आपको बता दें, शिकायत के बाद उन्हें गोंडा के एसपी पद से हटा दिया गया था।
अंकित को महिला मित्र से सम्बन्ध रखने और उसके बाद पत्नी द्वारा शिकायत करने के बाद सस्पेंड किया गया है. वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अंकित मित्तल को बीते वर्ष इससे पहले गोंडा एसपी के पद से हटा दिया था. उसके बाद आरटीसी चुनार भेजा गया था. शासन ने पत्नी के साथ बदसलूकी के आरोप सही पाए जाने पर उन्हें निलंबित किया है. अंकित पूर्व डीजी गोपाल गुप्ता के दामाद हैं. अंकित पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा था. इसकी वजह महिला मित्र के साथ उनके संबंध बताया गया था .उनकी पत्नी ने शासन को भेजी अपनी शिकायत में बदसलूकी करने का आरोप लगाया था. शासन के निर्देश पर बीते देवीपाटन के मंडलायुक्त ने जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी जिसके बाद 16 दिसंबर 2023 को शासन ने उनका तबादला चुनार कर दिया गया था. वहीं, शासन ने विभागीय जांच शुरू करते हुए डीजी प्रशिक्षण से पूरे प्रकरण पर रिपोर्ट मांगी थी. सूत्रों के मुताबिक डीजी की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शासन ने अंकित मित्तल को निलंबित कर दिया है. बता दें कि इससे पहले चित्रकूट का एसपी रहने के दौरान अंकित मित्तल पर इनामी डकैत भालचंद्र यादव के फर्जी एनकाउंटर का मुकदमा भी दर्ज हुआ था. आपको बता दें, डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी को डिमोशन कर सिपाही बनाने का फैसला शासन ने कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में लिया था. मामला काफी चर्चाओं में रहा था. महिला के साथ होटल में पकडे गए थे डिप्टी एसपी.