अंतरराष्ट्रीय संत राम कथा वाचक मोरारी बापू ऋषिकेश में हरिषिकेश नारायण श्री भरत भगवान नारायण के मंदिर ,झंडा चौक में दर्शनों के लिए पधारे

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : गुरुवार  को अंतरराष्ट्रीय संत शिरोमणि श्री राम कथा वाचक श्री मोरारी बापू जी महाराज ऋषिकेश में हरिषिकेश नारायण श्री भरत जी भगवान नारायण के मंदिर ,झंडा चौक में दर्शनों के लिए पधारे और भगवान श्री हृषिकेश नारायण जी का आशीर्वाद लिया, दिव्य संत मोरारी बापू जी ने श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल पर प्रपन्नाचार्य जी महाराज से भेंट की ।श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज के द्वारा पूज्य संत मोरारी बापू का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें प्रभु श्री हर्षिकेश नारायण भरत जी महाराज की प्रतिमा स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट की गई ,साथ ही इस अवसर पर मोरारी बापू ने अपने संत स्वभाव के अनुसार महंत जी से भिक्षा के रूप में भोजन मांगकर ग्रहण किया क्योंकि यह एक संत समाज की परंपरा है कि चाहे कितना भी धन वैभव संपदा आ जाए वह सब उनके लिए निरर्थक है और भिक्षा के रूप में भोजन मांग कर खाना एक दिव्य अनुभूति प्रदान करता है,, ऐसे ही दिव्या संतों के कारण आज भारतवर्ष विश्व गुरु बनने की और अग्रसर है जिन्होंने अपनी संत परंपरा को कायम रखा है और प्रभु श्री राम की कथा के द्वारा जन-जन के जीवन में उजियारा फैला कर उनको सही राह दिखा रहे हैं और समाज को एक आदर्श समाज बनाने की ओर निरंतर प्रयासरत हैं।इस अवसर पर हर्षवर्धन शर्मा जी,महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज, महंत हरीनारायणचार्य जी महाराज,वरुण शर्मा ,महंत रवि शास्त्री , दीप शर्मा, विनय उनियाल अशोक अग्रवाल , चंद्रकांता शर्मा ,राहुल शर्मा भगत राम कोठारी,सुरेंद्र भट्ट गोविंद सिंह रावत,रामकृपाल गौतम, राजेंद्र बिष्ट, चंद्र मोहन नारंग,रंजन अंथवाल, राम चौबे दीपक भारद्वाज, आदि उपस्थित थे।

ALSO READ:  14 बीघा की प्रिया वर्मा ने वाराणसी में आयोजित पुरुष एवं महिला अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

Related Articles

हिन्दी English